मस्जिद के पास नाली की सफाई न होने से भडके नमाजी।

पकरिया गांव मे ईद के मौके पर मस्जिद के पास सफाई न होने से नमाजिंयो का फूटा गुस्सा।

गोला गोकर्णनाथ खीरी। बिलहरी ग्राम पंचायत के मजरा पकरिया में मस्जिद के सामने वह रही नाली का गंदा पानी सडक पर बहने से मुस्लिम समुदाय ए लोगो ने गांव मे प्रदर्शन किया है।
वही ईद के मौके पर गंदगी पार कर नमाज पढ़ने जाते नमाजिंयों ने ईद की नमाज अदा करने के बाद हंगामा काटते हुये ग्राम प्रधान अजमुद्दीन को ईद के मौके पर भी मस्जिद की सफाई न कराने का आरोप लगाया है।
और सफाई कर्मी पर प्रधान के द्वारा कोई ऐक्शन न लेने के चलते प्रधान को भी सफाई कर्मी के मिले होने से प्रधान के खिलाफ भी मोर्चा खोला है।
पकरिया गांव निवासी कल्लू खां, ऐहसान खां, असलम खां मुन्ना खां मौलाना सलमान खान, मुशीर खां अकील आदि ने आरोप लगाया है कि यहा जो सफाई कर्मी की तैनाती है वह महीने मे ऐक या दो बार ही आता है। जिससे गांव मे कहीं कहीं कूडे के ढेर भी लगे हुये है। अजमुद्दीन अंसारी ग्राम प्रधान विलहरी।
ग्रामीणो ने पकरिया गांव मे सफाई न होने की बात बताई थी जिसको लेकर ब्लाक के उच्च अधिकारियो से बात की गई है।
अवनीश त्रिपाठी
ऐडीओ पंचायत ब्लाक कुम्भी गोला खीरी।
पकरिया गांव मे ईद के मौके पर मस्जिद की सफाई न होने के चलते वहां तैनात सफाई कर्मचारी से स्पष्टीकरण लिया जायेगा।अतिशीघ्र ही वहां पर अन्य सफाई कर्मचारी को भेज कर सफाई कराई जायेगी।