महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने सुनी जनसमस्याएं, सिद्ध बाबा मेले की अव्यवस्थाओं को लेकर दिए त्वरित निदान के निर्देश

पीलीभीत। जनसेवा को सर्वोपरि मानने वाले बरखेड़ा विधायक एवं श्री श्री महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने सोमवार को श्रीपरमअक्रियधाम आश्रम, खमरिया पुल कार्यालय पर आयोजित जनतादर्शन कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही दिशा-निर्देश जारी किए।

इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं के साथ आश्रम पहुंचे थे। किसी ने राशन कार्ड में त्रुटियों की शिकायत की तो किसी ने विद्युत आपूर्ति, पेयजल संकट, पेंशन व आवास योजना से संबंधित समस्याएं रखीं। सभी मामलों को सुनने के बाद विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन पर निर्देशित करते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

जनतादर्शन के पश्चात स्वामी प्रवक्तानंद को क्षेत्र के नागरिकों ने माधोटांडा मार्ग स्थित माला जंगल में चल रहे प्रसिद्ध ‘श्री सिद्ध बाबा मेला’ में दुकानों को लेकर उत्पन्न हो रही अव्यवस्थाओं और वन विभाग की ओर से की जा रही बाधाओं की जानकारी दी।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि कई वर्षों से यह मेला परंपरागत रूप से लगता आ रहा है, लेकिन इस बार दुकानदारों को लगाने में कठिनाई आ रही है तथा वन विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा बेवजह आपत्ति की जा रही है, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस पर स्वामी प्रवक्तानंद ने तत्काल वन विभाग के संबंधित अधिकारी से वार्ता की और निर्देश दिए कि मेले में किसी भी श्रद्धालु या दुकानदार को कोई समस्या न हो। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सिद्ध बाबा मेला क्षेत्र की आस्था और परंपरा से जुड़ा आयोजन है, जहां व्यवस्था बनाना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेताया कि अगर किसी ने मेले में विघ्न डालने की कोशिश की, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

महामंडलेश्वर की इस तत्परता और संवेदनशीलता से प्रभावित होकर उपस्थित क्षेत्रवासियों, दुकानदारों और श्रद्धालुओं ने उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें पुष्पमालाएं पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस मौके पर अनेक गणमान्य नागरिक, संतगण एवं क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।