महिला चकबंदी लेखपाल से हुई छेड़छाड़ से लेखपालों में भारी आक्रोश

जिलाध्यक्ष आनंद प्रताप के नेतृत्व में डीएम से मिले चकबंदी लेखपाल, सौंपा मांग पत्र


बाराबंकी: सोमवार को हैदरगढ़ तहसील के त्रिवेदीगंज कोर्ट में एक महिला चकबंदी लेखपाल के साथ हुई छेड़छाड़ के विरोध में जिले भर के लेखपालों में भारी आक्रोश फैल गया है। चकबंदी लेखपाल संघ ने आरोपी हैदरगढ़ तहसील बार के महामंत्री अधिवक्ता सुनील द्विवेदी पर दर्ज मुकदमे में लगाई गई धाराओं को असंतोषजनक बताया है।

संघ के जिलाध्यक्ष कुंवर आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि FIR में लगाई गई धाराएं आरोपी पर कोई प्रभाव नहीं डालेंगी। इस गंभीर मामले को लेकर मंगलवार को जिला चकबंदी लेखपाल संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में जिले भर के लेखपाल जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी से मिले और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा।

मांग पत्र में आरोपी तहसील बार महामंत्री पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज साहू, महामंत्री सत्येंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, अनुज यादव, धर्मेंद्र सिंह, मयंक मिश्रा, वैशाली सिंह, नेहा सिंह, प्रतिष्ठा मिश्रा समेत जिले के नवाबगंज, रामनगर और हैदरगढ़ तहसीलों के राजस्व लेखपाल भी मौजूद रहे।