मुंबई की दो सीटों पर उद्धव बनाम शिंदे होगा महा मुकाबला

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मुंबई की दो लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। इनमें उत्तर-पश्चिम मुंबई से रविंद्र वायकर और दक्षिण मुंबई से यामिनी जाधव को उम्मीदवारी दी गई है। इन दोनों सीटों पर शिंदे की शिवसेना के उम्मीदवार घोषित होने के बाद यह तय हो गया है कि दोनों ही सीटों पर मुकाबला उद्धव की शिवसेना बनाम शिंदे की शिवसेना होगा। इतने दिनों से इन दोनों सीटों को लेकर यह सस्पेंस बना हुआ था कि ये सीटें शिंदे की शिवसेना को मिलेंगी या फिर बीजेपी इन पर अपना उम्मीदवार उतारेगी, क्योंकि दोनों सीटों पर बीजेपी भी अपना दावा कर रही थी।

आखिरकार मुख्यमंत्री शिंदे भाजपा के दबाव में नहीं आए और उन्होंने दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर सस्पेंस को खत्म कर दिया। अपनी उम्मीदवारी पर यामिनी ने कहा कि निश्चित ही वह मुख्यमंत्री शिंदे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। वायकर ने कहा कि मैं जीतकर आऊंगा। मैंने क्षेत्र में काम किया है और सभी शिवसैनिक मेरे साथ खड़े हैं। उम्मीदवार घोषित करने के बाद शिंदे सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील व्यास का कहना है कि हमारे मुख्यमंत्री ने सभी मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं और सभी सीटें जीतकर आएंगे। कांग्रेस ने उत्तर मुंबई से भूषण पाटील को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर जिलाध्यक्ष कालू बुधेलिया अपना दावा कर रहे थे।