जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला कटरा निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है।वह छुट्टी लेकर होली मनाने घर आ रहा था।हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नंदई पुर गांव के समीप पट्टी रानीगंज मार्ग पर बाइक के आमने-सामने भिड़ंत होने पर दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।पट्टी से जा रहे एयरटेल के सेल्स मैनेजर बालक राम गुप्ता (35)पुत्र अखिलेश गुप्ता निवासी मुहल्ला कटरा डफलियान मुंगराबादशाहपुर जौनपुर तथा इलाहाबाद से वापस आ रहे शिवकुमार सिंह (40) पुत्र फौजदार सिंह निवासी राई बीगो,कादीपुर सुल्तानपुर इलाहाबाद में सफाई कर्मचारी है होली की छुट्टी पर घर वापस आ रहा था इस दौरान नंदई पुर गांव के समीप दोनों लोगों की बाइक आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना के तुरंत बाद पीआरबी के सिपाही घटना स्थल पर पहुंचे और पिकअप वाहन पर लाद कर दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी लाया गया जहां पर बालक राम गुप्ता तथा शिवकुमार सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना जानकारी मिलते ही पत्नी स्वाती की हालत बिगड़ गई।वह बदहवास होकर गिर गई।मां देवकी दहाड़ मारकर रोने लगी।पिता अखिलेश गुप्ता की आंखों के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहा है।मृतक के दो पुत्र ध्रुव (4) लक्ष्य तीन माह का है। मृतक बालक राम पर ही परिवार चलाने की पूरी जिम्मेदारी निभाते हैं।अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।