रामनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित चार युवाओं का प्रतियोगिता क्लासेज, रामनगर में स्वागत एवं सम्मान किया गया। कोचिंग संस्थान के प्रबंधक शैलेश अवस्थी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में मोहित तिवारी, आकर्ष तिवारी, सत्य प्रकाश वर्मा और उपेंद्र शुक्ला शामिल रहे। इस अवसर पर शैलेश अवस्थी ने कहा कि ये सभी छात्र उनके संस्थान में परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कड़ी मेहनत से पढ़ाई की और संस्थान ने भी उन्हें बेहतरीन मार्गदर्शन दिया, जिसके परिणामस्वरूप वे पुलिस परीक्षा में सफल हुए।
उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। जो इस बार चयनित नहीं हो सके, वे निराश न हों और पूरी लगन से तैयारी जारी रखें। सफलता अवश्य मिलेगी।” उन्होंने छात्रों से नियमित रूप से क्लास करने और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की अपील भी की।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।