गोरखपुर के सांसद और लोकप्रिय अभिनेता को मिला सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का सम्मान
गोरखपुर ( गुना नंद ध्यानी)10 मार्च 2025: भारतीय सिनेमा और राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुके गोरखपुर सदर के सांसद एवं मशहूर अभिनेता रवि किशन शुक्ला को आईएफए अवार्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान फिल्म “लापता लेडीज” में उनके शानदार अभिनय के लिए दिया गया।
इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए रवि किशन ने कहा, “यह पुरस्कार मेरे चाहने वालों, समर्थकों और शुभचिंतकों को समर्पित है। यह मेरा नहीं, हम सबका सम्मान है।” उन्होंने फिल्म के निर्देशक किरण राव, निर्माता आमिर खान, सह-कलाकारों और पूरी प्रोडक्शन टीम का आभार जताते हुए कहा कि “इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह अवार्ड पूरी टीम की मेहनत और लगन का नतीजा है।”
फिल्म “लापता लेडीज” की झलक
निर्देशक किरण राव द्वारा निर्देशित “लापता लेडीज” एक अनोखी कहानी है, जिसमें दो नवविवाहित दुल्हनों के रेलवे यात्रा के दौरान बदल जाने की घटना को हास्य और संवेदनशीलता के साथ पेश किया गया है। फिल्म में रवि किशन के अलावा कई अन्य कलाकारों ने भी दमदार अभिनय किया है।
आईएफए अवार्ड्स 2025 में रवि किशन की यह उपलब्धि न केवल उनके करियर का एक नया अध्याय है, बल्कि उत्तर प्रदेश के कला और सिनेमा प्रेमियों के लिए भी गर्व की बात है।