रामनगर पीजी कॉलेज में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन

रामनगर, बाराबंकी। रामनगर पीजी कॉलेज के स्वर्गीय राजा रत्नाकर सिंह सभागार में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित अभिभावकों ने महाविद्यालय के विकास और अनुशासन को लेकर अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।

गोष्ठी में प्राचार्य प्रो. कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक विकास, चरित्र निर्माण और संस्कारों को मजबूत करना है, जिसमें अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रो. सुनीत कुमार सिंह ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की शिक्षा में सहयोग दें और उन्हें नियमित रूप से कक्षाओं में भेजें।

प्रो. एच. के. मिश्रा ने बच्चों द्वारा मोबाइल फोन के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावकों को समय-समय पर उनके मोबाइल की जांच करनी चाहिए।

गोष्ठी के संयोजक डॉ. विश्वेष कुमार मिश्र ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसी गोष्ठियों के आयोजन का आश्वासन दिया। डॉ. संजय तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

गोष्ठी में वरिष्ठ प्रो. के. के. सिंह, डॉ. आज़ाद प्रताप सिंह, डॉ. मनोज कुमार सिंह, ओम कुमार वर्मा, डॉ. शैलजा दीक्षित, डॉ. सरोज, अरविंद यादव, देवेंद्र साहू, आचार्य रामानंद मिश्रा, ओमकार मिश्रा, पवन ओझा, सतीश मिश्रा, अनिल पाठक सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।