रामनगर (बाराबंकी): तेज रफ्तार रोडवेज बस और कार की टक्कर, बुजुर्ग महिला की मौत, दो गंभीर

बाराबंकी, रामनगर – थाना रामनगर क्षेत्र के सुरवारी गांव के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस और ईऑन कार की आमने-सामने टक्कर में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना का विवरण:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्नलगंज, जनपद गोंडा निवासी 60 वर्षीय यूनुस अपनी 85 वर्षीय मां बदरुल निशा और 55 वर्षीय पत्नी नाहिद के साथ ईऑन कार (UP 32 JP 1043) से लखनऊ से अपने घर लौट रहे थे।

शाम करीब 5:00 बजे, जब वे सुरवारी गांव के पास स्थित लाजवाब ढाबे के पास पहुंचे, तभी गोंडा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस (UP 40 T 5684) से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई

दुर्घटना के बाद स्थिति:

  • बदरुल निशा की मौके पर ही मौत हो गई।
  • यूनुस और नाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
  • घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी रामनगर भेजा गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
  • घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

बस यात्री भी घायल

रोडवेज बस में सवार 21 वर्षीय मनीष पुत्र कोमल, निवासी शिवपुरवा उज्जैनी कला, थाना धानेपुर, जनपद गोंडा भी घायल हुआ, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।