रामनगर में झोलाछाप डॉक्टरों पर चला प्रशासन का डंडा


स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में कई क्लीनिक सील, नोटिस जारी

रामनगर (बाराबंकी)। स्वास्थ्य नोडल अधिकारी लव भूषण गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को रामनगर क्षेत्र में संचालित अवैध निजी अस्पतालों और क्लीनिकों पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान दस्तावेज न मिलने पर कई क्लीनिक सील कर दी गईं, जबकि अन्य को नोटिस जारी कर कागजात मांगे गए।

रानी बाजार स्थित राम अचल यादव और विजय कुमार की क्लीनिक जांच में बिना वैध कागजात के पाई गईं, जिन्हें तत्काल सील कर दिया गया। रानीगंज क्षेत्र में दीपक वर्मा की अवैध क्लीनिक भी सील की गई और उन्हें नोटिस देकर दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। हरिकेश कुमार को भी नोटिस जारी किया गया।

सूरतगंज स्थित शिवांशी हॉस्पिटल में छापेमारी के दौरान चिकित्सक अनुपस्थित मिले, जिस पर उन्हें नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया। वहीं झन्झरा रोड के बेल चौराहा पर संचालित सफीकुन निशा अरोग्य हेल्थ केयर अपंजीकृत पाया गया, जिसे बंद कराकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को कार्रवाई हेतु रिपोर्ट भेजी गई।

कार्रवाई के दौरान कई क्लीनिक संचालक अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। स्वास्थ्य नोडल अधिकारी लव भूषण गुप्ता ने बताया कि झोलाछाप चिकित्सकों और बिना पंजीकरण संचालित अस्पतालों के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा।

हालांकि रामनगर चौराहा, महादेवा और मरकामऊ क्षेत्रों में इस दिन कोई जांच नहीं की गई।