रामनगर, बाराबंकी। प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होतीं, वे अवसर पाकर अपना स्थान स्वयं बना लेती हैं। इसी को सिद्ध किया है रामनगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र शुभम यादव ने, जिन्होंने युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा होमगार्ड ग्राउंड, लखनऊ में आयोजित स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता जैवलिन थ्रो में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने विजेता छात्र को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने शुभम को लगातार विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह, प्रोफेसर एच. के. मिश्रा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अखिलेश पटेल, समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संजय तिवारी, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता अरविंद यादव सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने शुभम को बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।