रामनवमी की तैयारी में जुटा प्रशासन, अयोध्या पहुंचे यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार

राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में किए दर्शन, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

अयोध्या। महाकुंभ के सकुशल समापन के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन किया और आगामी रामनवमी महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डीजीपी ने रामनवमी पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिए गए निर्देश

  • बढ़ाई जाएगी सुरक्षा: राम मंदिर के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
  • ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी: रामनवमी के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ पर पूरी नजर रखी जाएगी।
  • अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती: संवेदनशील इलाकों में विशेष फोर्स की तैनाती होगी।
  • ट्रैफिक प्लान तैयार: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद की जाएगी।

रामनवमी पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना

इस बार रामनवमी का आयोजन भव्य स्तर पर किया जा रहा है। अनुमान है कि लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारियों में जुटा हुआ है।