रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा आज…दिल्ली में शोभा यात्रा निकालेगी आम आदमी पार्टी

अयोध्या में तैयार हो चुके भव्य राम मंदिर का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। साथ ही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी की जाएगी। इस खास आयोजन में सभी जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर को फूलों से सजा दिया गया है।

उधर, आम आदमी पार्टी (आप) ने घोषणा की है कि वह सोमवार यानी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के आयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ, शोभा यात्रा, आरती और भंडारे सहित कई कार्यक्रम आयोजित करेगी।

पटना के महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र को रविवार रो दो करोड़ रुपए की अंतिम किश्त और प्रभु रामलला के लिए सोने का तीर-धनुष भेंट में दिया।

अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सोमवार को आधे दिन की छुट्टी रहेगी। शिक्षा निदेशालय (डीओई) की ओर से रविवार को जारी आदेश में कहा गया है कि शाम की पाली में चलने वाले स्कूलों में कक्षाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और सामान्य समय के अनुसार समाप्त होंगी, लेकिन शाम 5.30 बजे से ज्यादा नहीं।