लखनऊ एयरपोर्ट पर रनवे रीकार्पेटिंग के समय में बदलाव, नया शेड्यूल 21 मार्च से लागू

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे की रीकार्पेटिंग और एजीएल (एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग) के कार्य का नया शेड्यूल जारी किया गया है।

नई समय-सारणी:

  • 21 मार्च – 15 जुलाई 2025: रनवे सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगा।
  • 16 जुलाई – 15 अगस्त 2025: रनवे सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बंद रहेगा।

इस दौरान उड़ानों का संचालन रनवे बंद होने के समय से पहले और बाद में किया जाएगा।

https://twitter.com/AmarBhartiLko/status/1902690081439424788?t=r_Pog5XZVCM8WtjrI7iXhA&s=19

समय में बदलाव का कारण:
15 जुलाई तक कार्य अवधि में कटौती के कारण, एयरपोर्ट प्रशासन ने 16 जुलाई से 15 अगस्त के बीच रनवे की सेंटर लाइन से 105 मीटर के भीतर रीकार्पेटिंग और एजीएल का कार्य जारी रखने का निर्णय लिया है।

इस अवधि में भी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सुबह 11:00 बजे से पहले और दोपहर 3:00 बजे के बाद संचालित की जाएंगी।

यात्रियों को अपने उड़ान कार्यक्रम की जानकारी समय पर प्राप्त करने और वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है।