लखनऊ। यूपी एटीएस (ATS) और उसकी सहयोगी एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि रविंद्र कुमार नामक व्यक्ति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक हैंडलर के संपर्क में था और संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था।
ADG यूपी एटीएस नीलाब्जा चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि ATS आगरा इकाई ने रविंद्र कुमार से प्रारंभिक पूछताछ की और फिर उसे विस्तार से पूछताछ के लिए ATS मुख्यालय बुलाया गया।
ISI के लिए काम कर रहा था रविंद्र कुमार
पूछताछ में यह सामने आया कि रविंद्र कुमार ‘नेहा’ नामक एक पाकिस्तानी हैंडलर के जरिए गोपनीय जानकारियां साझा कर रहा था। उन्होंने बताया कि यह ISI मॉड्यूल लंबे समय से सक्रिय था और लोगों को झांसे में लेकर उनसे संवेदनशील जानकारी हासिल करता था।
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा
एडीजी ने कहा कि इस जासूसी नेटवर्क से जुड़े लोग संवेदनशील संस्थानों की महत्वपूर्ण जानकारी लीक कर रहे थे, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
क्या-क्या जानकारी लीक हो रही थी?
रविंद्र कुमार जिस आयुध निर्माणी (Ordnance Factory) में काम करता था, वहां बनने वाले हथियारों और गोला-बारूद से जुड़ी रोज़ की जानकारी, स्टोर का रिकॉर्ड, आने वाले सामान और उनकी मांग से जुड़ी जानकारियां वह ISI को भेज रहा था।
सुरक्षा एजेंसियों को किया सतर्क
ADG चौधरी ने सभी संवेदनशील संस्थानों से अनुरोध किया कि वे अपने सुरक्षा मानकों (SOP) को अपडेट करें और सभी कर्मचारियों की सुरक्षा जांच कड़ी करें।
उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। मामले की गहन जांच जारी है।