प्रशासन की उदासीनता के चलते न्याय न मिलने पर राजभवन के सामने आत्महत्या करने का बनाया विचागोला गोकर्णनाथ-खीरी। कोतवाली गोला क्षेत्र के ग्राम सकेथू निवासी एक बुजुर्ग दमपति की पैत्रक जमीन को गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा षड्यंत्र के तहत बंदूक की नोक पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। न्याय न मिलने पर राज्यपाल भवन पर पूरे परिवार सहित आत्महत्या करने पर विचार करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू को पत्र भेजकर दबंग से सुरक्षा कराए जाने की मांग की गई है। जिसकी प्रतियां प्रधानमंत्री , महिला आयोग, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी गई है। महामहिमा राष्ट्रपति महोदया को भेजे गए पत्र में रामदुलारी मिश्रा पत्नी राजेंद्र प्रसाद निवासिनी ग्राम सकेथु तहसील व ब्लॉक लखीमपुर जिला खीरी ने कहा है कि उसके पति राजेंद्र प्रसाद की आयु लगभग 80 वर्ष हो चुकी है और फालीस के मरीज है। उसी गांव के विपक्षीतरुण कुमार व उमेश कुमार, ब्रजेश कुमार, दिनेश कुमार पुत्र गण बाबू राम व राहुल पुत्र वीरेंद्र, आदि लाइसेंसी बंदूक की नोक से ओक्षेत्रीय लेखपाल लाल बहादुर, पैला कानून गो शंकर स्वरूप से सांठ गांठ करके हमारे पति के पैतृक खेत गाटा संख्या 426,424 ग्राम कोडारी थाना कोतवाली गोला के खेत को लंबा पैसा देकर हमारी जमीन पर जबरदस्ती बंदूकों की नोक से कब्जा करने का का आरोप लगाया।पीड़ित बुजुर्ग महिला कहा है कि दिनांक 21 मार्च 2025 तक न्याय न मिलने पर द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ,जिला अधिकारी खीरी, पुलिस अधीक्षक खीरी को चेतावनी दी थी यदि अगर हमारे खेत में मेडबंदी की गई तो लखनऊ राज्यपाल के भवन पहुंचकर पति सहित पूरा परिवार आत्महाद करने पर विचार करूंगी।इसके बावजूद विपक्षी गण दिनांक 31 मार्च 2025 को हम और हमारे लड़के सुबह तीन बजे अपने खेत में गन्ना बोने के लिय गई तभी विपक्षी तरुण कुमार अपनी लाइसेंसी दुनाली बंदूक लेकर उपरोक्त साथियों के साथ खेत पर आ धमके थे।100 नंबर को फोन किया कोई परिणाम नहीं निकला बल्कि एलानिया कहा यदि तुम लोग खेत में गन्ना बोयेंगे तो तुम्हारे परिवार को बंदूक द्वारा जान से मार देने का ऐलान करते हुए कहा गया कि सारी जमीन पर कब्जा कर लेंगे। विपक्षी तरुण कुमार ने कहा इसी बंदूक से हमारे पिता बाबू राम ने तुम्हारे जेष्ठ दरवारी लाल को गांव सकेथु में दौड़ा दौड़ा कर जान से मार दिया था पीड़ित वृद्ध महिला ने कहा कि क्षेत्रीय लेखपाल लाल बहादुर, ने दलाली करने के लिए अपनी मोटर साइकिल तरुण कुमार को दे दी है। गांव में ग्राम समाज की जितनी जमीन , चक रोड, दबंग लोगों से जुतवाकर पैसा लेते है। ग्राम सकेथु में घरोनी नहीं बांटी गई है। अंबेडकर पार्क, ग्राम सकेथु के स्कूल की जगह पर कब्जा करवा रखे है। पैला कानून गो शंकर स्वरूप, के तहसील लखीमपुर से न हटाया गया और इनको बर्खास्त न किया गया और तरुण की बंदूक का लाइसेंस रत्न किया गया तोमै मजबूर होकर अपने पति सहित पूरे परिवार के साथ लखनऊ राज्यपाल भवन पहुंच कर पांच पांच लीटर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह करने पर विचार करूंगी। जिसकी जिम्मेदारी , शासन व प्रशासन की होंगी। हमारी जमीन क़ो कोतवाली प्रभारी गोला व थाना हैदराबाद जिला अधिकारी खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी की देख रेख में जमीन जुतवाई बोवाई कराए जाने की मांग की है।