हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी (BJP-JJP) का गठबंधन टूटते ही मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ खट्टर कैबिनेट ने भी सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब हरियाणा में नए सिरे से सरकार का गठन किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि नायब सैनी या संजय भाटिया उनकी जगह ले सकते हैं. खट्टर-कैबिनेट आज सामूहिक इस्तीफा दे सकती है। सूत्रों ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में खट्टर को कर्ण से मैदान में उतारा जा सकता है।
हरियाणा सरकार में बीजेपी और जेजेपी के बीच चल रही तनातनी के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी और सरकार समर्थित निर्दलीय विधायकों की बैठक बुलाई है. सीएम ने आज सुबह 11:30 बजे बीजेपी और सरकार समर्थित निर्दलीय विधायकों को हरियाणा आवास पर बुलाया है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बीजेपी निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने के फॉर्मूले पर रणनीति बना सकती है.