रामनगर के लोधेश्वर महादेवा मंदिर में काशी की तर्ज पर कॉरिडोर निर्माण के लिए ₹49.01 करोड़ की स्वीकृति मिल गई है। सरकार ने ₹8 करोड़ की पहली किश्त जारी कर दी है, जिससे रुके हुए कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है। जल निगम को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भूमि अधिग्रहण के तहत अब तक 156 मकानों और जमीनों का मुआवजा दिया जा चुका है, जबकि 22 संपत्तियों का मामला लंबित है, जिसके जल्द निपटारे की उम्मीद है। पर्यटन विभाग ने ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन कुछ बाधाओं के चलते काम रुका हुआ था। अब, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यह परियोजना फिर गति पकड़ रही है।
स्थानीय विधायक और श्रद्धालुओं ने जताई खुशी
पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने सीएम योगी का आभार जताते हुए कहा कि यह क्षेत्र के विकास में एक बड़ा कदम है। मंदिर के मुख्य पुजारी वीरेंद्र कुमार और अन्य संतों ने भी इस फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की और इसे भगवान शिव की नगरी के उत्थान का प्रतीक बताया।
इस परियोजना के पूरा होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी सशक्त होगी। स्थानीय श्रद्धालु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंने अपना वादा निभाया और लोधेश्वर महादेवा को भव्य स्वरूप देने की दिशा में ठोस कदम उठाया।