लखनऊ। यूपी प्रेस क्लब और उत्तर प्रदेश साहित्य सभा द्वारा आयोजित 155वां सृजन सम्मान आज वरिष्ठ कवि श्री सर्वेश पांडेय ‘विभी’ को प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में हसीब सिद्दीकी, सर्वेश अस्थाना, शिवशरण सिंह और विनोद शंकर शुक्ल ने संयुक्त रूप से उन्हें यह सम्मान दिया।
इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ, जिसका संयोजन प्रतिभा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलदीप शुक्ल ‘अंतस’ की वाणी वंदना से हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता सच्चिदानंद शलभ ने की, जबकि भ्रमर बैसवारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
कवि सम्मेलन में सुभाष रसिया, रवीश पांडेय, महेश गुप्त ‘महेश’, राजीव वत्सल, अनिल निडर, केवल प्रसाद सत्यम, अजय वर्मा, विजय अग्रहरि, वर्षा श्रीवास्तव, कुँवर आनंद, रश्मि शफ़क़, नेहा शिवम सक्सेना, पूजा श्रीवास्तव, अरविंद झा, निधि बाजपेई (कानपुर), गौरव गौरवान्वित, अपर्णा प्रजापति, सत्यदेव सिंह, राम राग भारती, अनुराग मिश्र, आदर्श पांडेय, ऋतुराज ऋषि, सत्येंद्र सिंह, मुकेश वर्मा, अरविंद सरोज, अविजीत सिंह, सुनील मेहरोत्रा, डॉ. मीनाक्षी, प्रतिभा श्रीवास्तव, अनिता अरोरा, प्रमोद श्रीवास्तव, खुशीराम बाजपेयी, डॉ. ममता पंकज और मधु पाठक सहित पचास से अधिक कवियों ने अपनी शानदार कविताओं से समां बांधा।
कार्यक्रम में कवियों ने विविध रसों की कविताओं का पाठ किया, जिससे उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। आयोजकों ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।