विज्ञान संकाय के दो छात्रों ने सीएसआईआर नेट में हासिल की सफलता

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के विज्ञान संकाय के दो मेधावी छात्रों—विकास प्रजापति (माइक्रोबायोलॉजी विभाग) एवं अंकित कुमार मौर्य (बायोकेमिस्ट्री विभाग)—ने CSIR-NET 2025 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। विकास प्रजापति ने अखिल भारतीय स्तर पर 149वीं रैंक प्राप्त कर जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) श्रेणी में सफलता प्राप्त की, वहीं अंकित कुमार मौर्य ने असिस्टेंट प्रोफेसर श्रेणी में 81वीं रैंक हासिल की है। इससे पूर्व दोनों छात्रों ने GATE 2025 परीक्षा भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की थी।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विज्ञान संकाय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं शोध के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने इस सफलता को संकाय के शैक्षणिक वातावरण और छात्रों की सतत मेहनत का परिणाम बताया। डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, डॉ. एस.पी. तिवारी, डॉ. संजीव मौर्य, डॉ. ऋषि श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षकों ने छात्रों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।