ज़ैदपुर (बाराबंकी): अच्छे समाज के निर्माण का लक्ष्य लेकर जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज अपनी 57 दिवसीय शाकाहार-सदाचार, मद्यनिषेध जनजागरण यात्रा के तहत ग्राम शहजादपुर पहुंचे। स्थानीय भक्तों ने यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
सत्संग समारोह में संत पंकज जी महाराज ने मानव शरीर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसे हिन्दू महात्माओं ने हरि मंदिर, मुसलमान फकीरों ने कुदरती काबा, और ईसा मसीह ने जीवित भगवान का घर बताया है। उन्होंने कहा कि संतों का अवतरण जीवात्मा को जगाने और आत्म कल्याण का मार्ग दिखाने के लिए हुआ है।
गुरु कृपा से खुलेगा दिव्य ज्ञान
उन्होंने बताया कि आत्मा का शब्द, आकाशवाणी से संबंध टूट चुका है, इसलिए मनुष्य को यह बोध नहीं रहा कि वह कहाँ से आया और उसका सच्चा पिता कौन है। प्रभु को पाने वाले संत महापुरुष ही इस रहस्य से पर्दा उठा सकते हैं। गुरु कृपा और साधना से आत्मा में दिव्य दृष्टि (तीसरा नेत्र) और तीसरा कान खुल सकता है, जिससे व्यक्ति आत्मज्ञान प्राप्त कर सकता है।
सदाचार और शाकाहार अपनाने की अपील
संस्थाध्यक्ष ने लोगों से मांस, मछली, अंडा और शराब छोड़कर सात्विक जीवन अपनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि बाबा जयगुरुदेव जी की जन्मभूमि, खितौरा धाम (जिला-इटावा) में एक भव्य मंदिर बना है, जहाँ सभी धर्मों और जातियों के लोग आते हैं।
शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद
कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। इस अवसर पर रामचंद्र यादव, बिहारी लाल, सुखदेव प्रसाद, रामकेश रावत (प्रधान), अरविंद कुमार (प्रधान), हेमराज, रामानंद विश्वकर्मा, बबलू वर्मा, वेद प्रकाश, राम गुलाम, रामरतन, ग्राम प्रधान अरविंद कुमार वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
अगले पड़ाव की ओर बढ़ी यात्रा
कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव के लिए जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर के लिए प्रस्थान कर गई।