शिक्षकों के होली मिलन समारोह में उड़े अबीर गुलाल

जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)। मुंगराबादशाहपुर कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्य देव सिंह के आवास पर शिक्षकों द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए रंग और गुलाल लगाकर उत्सव की उमंग को साझा किया।

शिक्षकों ने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे सामाजिक सद्भाव, भाईचारे और प्रेम का पर्व बताया। शिक्षकों ने होली के पारंपरिक और सांस्कृतिक मूल्यों से अवगत कराया। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी होली मिलन समारोह में जमकर अबीर और गुलाल उड़े। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सरोज यादव, सुरेंद्र पाण्डेय, डॉ शेखर आनंद पांडेय,समर बहादुर सिंह,हरिश पाण्डेय, विजय पाण्डेय, रमेश मिश्रा, शिवम् तिवारी, अश्वनी सिंह,दीपक यादव व संदीप यादव समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों ने आपसी सौहार्द और उल्लास के साथ होली की शुभकामनाएं देते हुए का भाईचारे संदेश दिया।