फिरोजाबाद, 02 जून 2025: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में फिरोजाबाद में पार्टी का एकदिवसीय संकल्प शिविर सम्पन्न हुआ। इस शिविर का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को वैचारिक, सांगठनिक व रणनीतिक रूप से आगामी पंचायत चुनावों के लिए तैयार करना था।

संजय सिंह ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि पार्टी उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी और किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सेवा और संघर्ष के रास्ते पर चलकर पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव पहुंचाएं।
उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा की राजनीति मंदिर-मस्जिद और ध्रुवीकरण तक सीमित है, जबकि आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और जनहित के मुद्दों पर केंद्रित है। उन्होंने केजरीवाल सरकार के मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भी वैसी ही राजनीति स्थापित करने का संकल्प पार्टी ने लिया है।
कार्यक्रम में दिल्ली के पूर्व विधायक दिलीप पांडेय व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विपिन पाठक ने सोशल मीडिया की ताकत और उसके प्रभावशाली उपयोग पर प्रशिक्षण दिया। वहीं, दिल्ली विधायक अनिल झा ने कार्यकर्ताओं को समाजवादी मूल्यों पर टिके रहकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।

दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता रमेश मोहन ने संविधान और मौलिक अधिकारों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। विधायक विशेष रवि ने आप के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की चर्चा करते हुए यूपी में इसकी जरूरत पर बल दिया।
बृज प्रांत प्रभारी डॉ. हृदेश चौधरी ने संगठन विस्तार और जनसंघर्ष को पार्टी की राजनीतिक दिशा बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हर अन्याय के खिलाफ आवाज बनेगी।
कार्यक्रम के अंत में संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उत्साहवर्धन किया। शिविर में प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह शिविर केवल प्रशिक्षण का मंच नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सांगठनिक मज़बूती और वैचारिक प्रतिबद्धता का परिचायक भी बना।