संदिग्ध परिस्थितियों में सफाईकर्मी की मौत

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव के निवासी युवक रामानंद 40 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने के बाद गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक युवक खजनी ब्लॉक में पंचायत राज विभाग में सफाईकर्मी था। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम अचानक उसकी हालत बिगड़ती देख कर स्वजनों को कोई विषाक्त पदार्थ खा लेने की आशंका हुई, आज शाम 7 बजे युवक को तत्काल इलाज के लिए गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
मृतक के परिवार में उसकी पत्नी मां और एक बेटा तथा एक बेटी हैं तीन भाइयों में एक कहीं बाहर रह कर कमाता है दूसरा घर पर ही आॅटो चलाकर गुजर बसर करता है। जबकि पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, सूत्रों के अनुसार गृहकलह से क्षुब्ध युवक ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था।
खजनी थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, जांच की जा रही है।