संभल: पुलिस लाइन में होली का धमाल!

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर खेली होली

संभल। बहजोई स्थित पुलिस लाइन में होली का उल्लास देखते ही बना। पुलिसकर्मियों ने रंगों के साथ उत्सव मनाया और जमकर ठुमके लगाए। इस अवसर पर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने भी पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली और उनके साथ खुशियों को साझा किया।

पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों और जवानों ने मिलकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया। इस दौरान माहौल पूरी तरह होलीमय रहा। पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाईं और सौहार्द का संदेश दिया।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने सभी पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह त्योहार हमें आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।