सनी देओल की ‘गदर 2’ क्या कर पाएगी बंपर धमाका, बिक चुकी हैं करीब 1 लाख टिकटें, अभी 6 दिन बाकी

सिनेमाघरों में ‘गदर 2’ की रिलीज 22 साल पुराने इतिहास को फिर से दोहरा सकती है। साल 2001 में 15 अगस्‍त को ‘गदर: एक प्रेम कथा’ रिलीज हुई थी। तब इस फिल्‍म की टक्‍कर आमिर खान की ‘लगान’ से हुई थी। दिलचस्‍प है कि इस रेस में भी ‘गदर’ ने बाजी मारी थी और 22 साल बाद एक बार फिर इसके सीक्‍वल ‘गदर 2’ का जोर ज्‍यादा है। बॉक्‍स ऑफिस के गण‍ित का हिसाब रखने वाली वेबसाइट sacnilk के मुताबिक, शुक्रवार 04 अगस्‍त तक ‘गदर 2’ के 90,885 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। शुक्रवार तक यह संख्‍या 1 लाख के पार पहुंच जाएगी। ये आंकड़ें फिल्‍म के 2D और 3D वर्जन दोनों से हैं।

गदर 2′ की रिलीज हो अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं। प‍िछले दिनों बॉक्‍स ऑफिस पर हॉलीवुड ने ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ के रूप में साल 2023 का सबसे बड़ा क्‍लैश देखा, अब बारी बॉलीवुड की है। 11 अगस्‍त को सिनेमाघरों में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्‍कर्ष शर्मा की ‘गदर 2’ का भ‍िड़ंत अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ से होने वाली है। दोनों ही फिल्‍मों की एडवांस बुकिंग की ख‍िड़की खुल चुकी है और शुक्रवार रात तक के आंकड़ों में अनिल शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी ‘गदर 2’ बाजी मार रही है। इस फिल्‍म को धमाकेदार ओपनिंग मिलने वाली है।