बाराबंकी (कोठी)। पत्नी को ससुराल से विदा कराने गए युवक का शव शनिवार रात उसके घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कोठी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, कोठी थाना क्षेत्र के नारायणपुर मजरे इब्राहिमाबाद गांव निवासी शिवमंगल यादव (30) पुत्र रामजीत यादव की ससुराल लोनीकटरा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में है। चार-पांच दिन पहले उसकी पत्नी मायके चली गई थी। शनिवार को शिवमंगल पत्नी को विदा कराने बेहटा गया था, लेकिन पत्नी के न आने पर वह घर लौट आया। रात में उसका शव कमरे के भीतर फांसी के फंदे से लटका मिला।
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंचे हल्का दरोगा विशेष कुमार कुरील ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इंस्पेक्टर कोठी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि पत्नी के न आने से क्षुब्ध होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। प्रधान प्रतिनिधि शीलू रावत ने भी परिजनों के हवाले से यही जानकारी दी है।