सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को सिरौलीगौसपुर में संयुक्त चिकित्सालय, ब्लॉक और तहसील का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ किए गए निरीक्षण में अस्पताल के दवा भंडार में गंभीर अव्यवस्थाएं पाई गईं।
जिलाधिकारी ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, एक्स-रे रूम, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब और ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमएस डॉ. नीलम गुप्ता और अधीक्षक डॉ. इकबाल को आवश्यक निर्देश दिए। मरीजों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं भी जानीं।
दवा भंडार में गंदगी पर कार्रवाई
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दवा भंडार में गंदगी और अव्यवस्था देखकर डीएम ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने तहसीलदार सीमा भारती को निर्देश देकर तीन कमरों में ताले लगवा दिए और चाबियां अपने पास मंगवा लीं।
ब्लॉक कार्यालय में मनरेगा फाइलों की जांच
ब्लॉक सिरौलीगौसपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मनरेगा की फाइलों की जांच की। इस दौरान बीडीओ अदिति श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा और कई प्रधान भी मौजूद रहे।
तहसील में सफाई व्यवस्था पर जोर
तहसील परिसर में डीएम ने सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। अधिवक्ता विजय अवस्थी ने पीला पानी देने वाले इंडिया मार्का हैंडपंप की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया। उन्होंने खतौनी कक्ष, तहसीलदार कार्यालय और एसडीएम न्यायालय का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह भी मौजूद रहीं।