
बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 10 जून को प्रस्तावित दौरे से ठीक पहले नेपाल सीमा से लगे बहराइच जिले के महसी क्षेत्र में संदिग्ध विस्फोटक गतिविधि से हड़कंप मच गया। यहां सिकंदरपुर गांव में एक तेल खोज कंपनी अल्फा इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों ने खेतों में तार बिछाकर विस्फोट की तैयारी शुरू की थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने कार्य रुकवा दिया और इसे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को विफल करने की साजिश करार दिया।
बिना अनुमति खेतों में चल रही थी तैयारी
घटना स्थल पर पहुंचे विधायक सुरेश्वर सिंह ने जब कर्मचारियों से वैध अनुमति के कागज़ मांगे तो वे नहीं दिखा सके। विधायक ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई की मांग की और मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इतनी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का बिना अनुमति प्रयोग करना घोर लापरवाही है।
प्रशासन और पुलिस मौके पर, जांच शुरू
सूचना मिलते ही हरदी थाना पुलिस व अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच शुरू कर दी है। अब तक कंपनी की ओर से कोई वैध परमिशन दस्तावेज प्रशासन को नहीं सौंपे गए हैं। अधिकारी कंपनी कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं।
नेपाल सीमा और सुरक्षा चिंताएं
विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि बहराइच नेपाल सीमा से सटा संवेदनशील जिला है। हाल में बांग्लादेश और पाकिस्तान से घुसपैठ की आशंकाएं जताई जा चुकी हैं। ऐसे में इस तरह की गतिविधियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
कंपनी ने दी सफाई, लेकिन कागज़ अधूरे
कंपनी के इंजीनियर कुलदीप ने बताया कि तेल अन्वेषण की अनुमति उन्हें फरवरी में मिली थी। रविवार को एसडीएम कार्यालय बंद था इसलिए वह अनुमति दिखा नहीं सके। सोमवार को दस्तावेज प्रशासन को देने की बात कही गई।
पुलिस के जवाब में असमंजस
इस गंभीर मसले पर जब पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उनके पीआरओ ने उन्हें मीटिंग में बताया। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी का फोन नहीं उठा।
सीएम योगी का कार्यक्रम 10 जून को
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 10 जून को बहराइच के चितौरा घाट स्थित महाराजा सुहेलदेव स्मारक के लोकार्पण कार्यक्रम में आगमन प्रस्तावित है। विस्फोट वाली जगह कार्यक्रम स्थल से लगभग 30 किलोमीटर दूर है, पर सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे जिले की स्थिति का पुनर्मूल्यांकन कर रही हैं।
फिलहाल जांच जारी, रिपोर्ट का इंतजार
प्रशासन ने कहा है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गई है।