सीएम योगी ने खेली फूलों की होली

गोरखपुर में भक्त प्रह्लाद शोभायात्रा की धूम

गोरखपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के एक दिन पहले गोरखनाथ मंदिर में भक्तों के साथ फूलों की होली खेली। हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने भक्त प्रह्लाद की शोभायात्रा का शुभारंभ किया और श्रद्धालुओं के साथ हर्षोल्लास से त्योहार मनाया।

शोभायात्रा की ऐतिहासिक परंपरा

गोरखपुर में यह शोभायात्रा 1927 से निकल रही है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। सीएम योगी जब सांसद थे, तब भी वे इस यात्रा में भाग लेते थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वे इस परंपरा को निभा रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ जाता है।

नगर भर में रंगों की बौछार

शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां निकाली गईं, जो महानगर के कई प्रमुख चौराहों से होकर गुजरीं। भक्तों ने जगह-जगह रंग और गुलाल उड़ाकर इस यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान पूरे गोरखपुर में होली की धूम मची रही।

सीएम योगी का संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सामाजिक समरसता और आनंद का प्रतीक है। उन्होंने सभी से सद्भाव और उल्लास के साथ त्योहार मनाने की अपील की।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

गोरखपुर में होली के इस अनूठे आयोजन ने एक बार फिर प्रदेशभर में चर्चा बटोरी और भक्तों के दिलों में भक्ति और उल्लास का रंग घोल दिया। इस रंगोत्सव में रवि किशन भी मौजूद रहे।