सीतापुर वन विभाग की बड़ी सफलता: लहरपुर क्षेत्र से बाघ को पकड़ा गया, ऑपरेशन टाइगर सफल

लहरपुर (सीतापुर):
लहरपुर क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से दहशत का कारण बना बाघ आखिरकार सोमवार सुबह वन विभाग की रेस्क्यू टीम के हाथ लग गया। बाघ को पिंजरे में बंद कर वन विभाग कार्यालय लाया गया, जिससे पूरे जनपद में राहत की लहर दौड़ गई। ऑपरेशन टाइगर के तहत हुई इस सफलता को वन विभाग की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि बाघ ने क्षेत्र में कई लोगों पर हमला किया था, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हुए। वन विभाग की टीम लगातार कांबिंग कर रही थी, लेकिन सफलता लंबे समय तक नहीं मिल पाई थी। अंततः सोमवार को रेस्क्यू टीम ने बाघ को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया।

बाघ के पकड़े जाने के बाद वन विभाग कार्यालय परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया है और आम जनता के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सुबह से ही उच्च अधिकारियों का आवागमन वन विभाग कार्यालय में बना हुआ है।

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह, उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम और पूरी रेस्क्यू टीम को बधाई देता हूं। इस अभियान में टीम की सतर्कता और साहस सराहनीय रहा। सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।”

बाघ को अब शासन से निर्देश मिलते ही किसी उपयुक्त राष्ट्रीय उद्यान में स्थानांतरित किए जाने की योजना है। इस अभियान से न सिर्फ क्षेत्रवासियों को राहत मिली है, बल्कि वन विभाग की कार्यकुशलता पर जनता का भरोसा भी बढ़ा है।