सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी का सामने आया रिएक्शन, जानें क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए राहुल की दोषसिद्धि पर रोक लगाते हुए उनकी लोकसभा सदस्यता को बहाल कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी का रिएक्शन सामने आया है। उनका कहना है कि कुछ भी हो मेरी जिम्मेदारी वही रहेगी।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा। भारत के विचार की रक्षा करें।’ वहीं राहत मिलने के बाद कांग्रेस ने कहा, यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। सत्यमेव जयते-जय हिंद।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सुप्रीम कोर्ट द्धारा राहुल गांधी को राहत दिए जाने को संविधान, लोकतंत्र और भारत की जनता की जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की साजिश बेनकाब हो गई है।