सुहागरात की सुबह नवविवाहित जोड़े के शव मिलने से हड़कंप

सुहागरात की सुबह नवविवाहित जोड़े के शव मिलने से हड़कंप

अयोध्या: थाना कैंट के सहादतगंज मुरावन टोला में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शादी के अगले ही दिन नवविवाहित जोड़े का शव उनके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक, प्रदीप कुमार की शादी 7 मार्च को शिवानी से हुई थी और 8 मार्च को दुल्हन की विदाई हुई थी। 9 मार्च की सुबह जब परिवारजन बहुभोज की तैयारी कर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि नवविवाहित जोड़ा अब तक कमरे से बाहर नहीं आया। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, जिससे परिजन चिंतित हो गए। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर प्रदीप और शिवानी के शव फंदे से लटके मिले।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।