शाहजहांपुर (तिलहर)।
तिलहर कोतवाली नगर क्षेत्र के पक्का कटरा मोहल्ले में एक घर के अंदर सूटकेस में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि अशोक कुमार नामक व्यक्ति की पत्नी सविता का शव उनके ही घर के एक कमरे में बंद सूटकेस में मिला।
सूचना के अनुसार, पहले यह मामला सुसाइड का समझा गया था। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो एक सूटकेस से महिला का शव बरामद हुआ। शव की स्थिति और हालातों को देखते हुए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
पुलिस ने तत्काल सूटकेस और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मोहल्ले में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।