सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को दीं गई भावभीनी विदाई

जौनपुर: सोमवार को श्री गणेश विद्यापीठ इंटर कॉलेज,भन्नौर के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति होने पर एक सम्मान व बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रबंधक विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को उनकी सेवा निवृत पर भावभीनी विदाई दी गई। प्रबंधक विनय कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के पूरे कार्यकाल व उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा वहां उपस्थित सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने विदाई समारोह में प्रधानाचार्य वीरेंद्र श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया तथा उनके भविष्य के लिए मंगल कामनाएं की।शिक्षकों ने उनके स्वस्थ रहने व दीर्घायु के लिए प्रार्थना किया। प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने वहां उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के प्रति सदैव समर्पित रहने के लिए कहा।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक जय प्रताप सिंह, निर्मल कुमार त्रिपाठी, विपिन कुमार, शैलेश सिंह, राजकुमार सिंह,रामचंद्र सिंह, सुनील कुमार यादव, संजय सिंह, अजय सिंह, विजय प्रताप सिंह,जिलेदार,रानी सोनकर आदि उपस्थित रहे तथा विदाई समारोह में प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के दोनों पुत्र रविंद्र कुमार व पुनीत कुमार भी उपस्थित रहे।