प्रयागराज। लाला मनमोहन दास इंटरमीडिएट कॉलेज, झूंसी के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ कुंभ के संकल्प को साकार किया। कुंभ मेला समाप्ति के बाद भी स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित इस अभियान में 100 से अधिक एनसीसी, स्काउट एवं गाइड सहित विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
स्वच्छता अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने झाड़ू लगाकर सफाई की और मेला क्षेत्र में बिखरी पॉलिथीन एवं अन्य कचरे को पॉलीबैग में एकत्रित किया। इसके साथ ही उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. निरंजन कुमार सिंह, सेक्टर 18 एवं 19 के सेक्टर मजिस्ट्रेट और कॉलेज के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य डॉ. निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि “स्वच्छता जीवन का संस्कार है और इस अभियान के जरिए विद्यार्थियों ने स्वच्छ कुंभ के संकल्प को कुंभ समाप्ति के पश्चात भी साकार किया है।” उन्होंने इस पहल को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे आगे भी स्वच्छता अभियान चलाते रहेंगे और गंगा के कछार को स्वच्छ रखने में योगदान देंगे।