
लखनऊ/गाजीपुर/शिलांग/इंदौर। मेघालय में हनीमून पर गए नवविवाहित दंपती के रहस्यमयी गुमशुदगी और फिर पति की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने सोनम रघुवंशी को गाजीपुर जिले के एक ढाबे से हिरासत में ले लिया है। वह अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है।
सोनम और राजा 11 मई को इंदौर में शादी के बंधन में बंधे थे। हनीमून के लिए दोनों 20 मई को मेघालय पहुंचे थे, लेकिन 23 मई को दोनों रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे। इसके बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव शिलांग के वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में पाया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में राजा की हत्या की पुष्टि हुई।

मेघालय पुलिस ने गहन जांच के बाद सोनम का सुराग लगाया और उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे से गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी और इसके लिए उसने सुपारी किलर का सहारा लिया था। मामले में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
इधर, इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए, ताकि सच्चाई पूरी तरह सामने आ सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है और देशभर में सुर्खियों में है।