हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा के खिलाफ बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सदस्यों ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास सड़कों पर उतरे और घोंडा चौक पर नारे लगाए गए। विरोध प्रदर्शन की खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आई और इलाके में भारी सुरक्षा तैनाती सुनिश्चित की।
इन दो स्थानों के अलावा, सुभाष नगर चौक के पास भी प्रदर्शन हुए। 31 जुलाई को एक जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के बाद हरियाणा के नूंह जिले में तनाव फैल गया। झड़पों के बाद, आसपास के जिलों फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। इससे पहले, बुधवार को, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संवाददाताओं को बताया कि नूंह में हिंसा के सिलसिले में कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें अब तक 6 लोगों की जान चली गई है – 2 पुलिस होमगार्ड और 4 नागरिक।
मंगलवार को हरियाणा के कई जिलों से ताज़ा हिंसा की ख़बरें आईं. इसके अलावा, अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार रात भर गुरुग्राम के बादशाहपुर और सोहना रोड पर हिंसा हुई। झड़पों के मद्देनजर नूंह में सोमवार आधी रात से 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू कर दी गई और जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से निलंबित कर दी गईं।