
कसया, कुशीनगर। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन स्थली कुशीनगर स्थित बिरला धर्मशाला परिसर में गुरुवार को नेशनल हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत दस दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं बिक्री केंद्र का शुभारंभ नगरपालिका परिषद कुशीनगर की अध्यक्ष श्रीमती किरन जायसवाल ने फीता काटकर किया। क्रोशिया हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों और हस्तशिल्प उत्पादकों को प्रोत्साहित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती किरन जायसवाल ने क्रोशेट, एम्ब्रॉयडरी, टेराकोटा, ज्वेलरी, मूंज क्राफ्ट जैसे पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पादों की चर्चा करते हुए कहा कि एक समय था जब इन वस्तुओं की उत्सवों और सामाजिक आयोजनों में भारी मांग रहती थी, लेकिन आधुनिकता की चकाचौंध में ये कलाएं धीरे-धीरे विलुप्त होती चली गईं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से इन पारंपरिक कलाओं का संरक्षण होगा और कारीगरों को अपनी कला को नई पहचान मिलेगी। सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे इस तरह के मंच कारीगरों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे।
प्रदर्शनी के शुभारंभ के दौरान प्रमुख समाजसेवी पं. अजय शुक्ला, शमसुल, छोटू नागमणि, विपिन शुक्ला, सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजन शुक्ला, ग्राम प्रधान शमशुल हक, नागमणि त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव, दिनेश तिवारी भोजपुरिया सहित अन्य गणमान्य लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में निदेशक देश दीपक दूबे ने अतिथियों को बुके एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया और आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कारीगरों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में आम जनमानस के लिए प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग हस्तशिल्प कला से परिचित हों और कारीगरों का उत्साहवर्धन हो सके।
प्रदर्शनी में हैंगिंग, झूमर, बेडशीट, टैडी वियर, सूट, श्रग, गेट, क्रोशिया ज्वेलरी, पर्दे, क्रोशिया डॉल, क्रोशिया थालपोश एवं जूट क्राफ्ट सहित हस्तशिल्प के कुल 20 स्टॉल लगाए गए हैं। यह प्रदर्शनी 8 जनवरी से प्रारंभ होकर 17 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान विपिन शुक्ला, इब्राहिम, सुरेश, प्रह्लाद, सुनीता मौर्या, बबीता, पूनम, अंतिमा भारती, अर्चना, फूलमती सहित अनेक कारीगर व आयोजक उपस्थित रहे।