हरदोई:(अमित सिंह) होली मिलन के दौरान दबंगों ने युवक पर हमला कर उसे घर से घसीटकर छत से फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने आए उसके चचेरे भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
घटना हरदोई जनपद के थाना हरपालपुर क्षेत्र की है, जहां शनिवार देर रात करीब 8 बजे सरोज पुत्र मुन्नालाल होली मिलने जा रहा था। तभी दबंगों ने उसे घर से घसीटकर छत से फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान बचाव में आए उसके चचेरे भाई उमाशंकर को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद घायल सरोज को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। मौके पर स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक उमाशंकर के पिता आशाराम की तहरीर पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 7 नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।