होली मिलन के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र के नन्दऊ पारा गांव में होली मिलन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

शुक्रवार देर रात नन्दऊ पारा गांव के 32 वर्षीय सुनील यादव का गांव के ही राम सहारे यादव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि राम सहारे के परिवार के आधा दर्जन लोगों ने सुनील की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में सुनील को सीएचसी सूरतगंज ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से पांच आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाल अजय कुमार तिवारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।