पश्चिम बंगाल सरकार ने मौजूदा Covid- 19 की स्थिति को देखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बुधवार को घोषणा की कि परीक्षाएं अब जून 2021 में आयोजित की जाएंगी.
उन्होंने कहा, “मौजूदा स्थिति के तहत परीक्षाएं आयोजित करना मुश्किल होगा क्योंकि स्कूल बंद हैं. बोर्ड ने हमें सूचित किया है कि वे जून में परीक्षा आयोजित करना चाहते हैं. हमें प्रस्ताव मिला है और हम इसके लिए सहमत हो गए हैं.”
राज्य शिक्षा विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने क्रमशः जून के महीने में मध्यमा (10वीं) और उच्चतर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था. परीक्षाएं मूल रूप से फरवरी 2021 में आयोजित होने वाली थीं.
बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 22 दिसंबर को जानकारी दी थी कि परीक्षाएं फरवरी माह तक आयोजित नहीं की जाएंगी. CBSE समेत अन्य बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जल्द जारी की जाएंगी.