11 प्रकार के फलों से हुआ हनुमान जी का भव्य श्रृंगार

चतुर्थ बड़े मंगल पर लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में भक्तों ने अर्पित की श्रद्धा की फल-समर्पण भेंट

लखनऊ, 3 जून 2025 —
चतुर्थ बड़े मंगल के पावन अवसर पर राजधानी स्थित प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में आज भक्तिभाव से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने 11 प्रकार के ताजे फलों से हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया। इस मनोहारी श्रृंगार में केला, आम, लीची, सेब, अनानास, खरबूजा, तरबूज, अनार समेत विविध फलों का प्रयोग कर प्रभु को भोग अर्पित किया गया।

श्रृंगार उपरांत इन फलों को प्रसाद के रूप में भक्तों के मध्य वितरित किया गया, जिसे पाकर श्रद्धालु अभिभूत दिखे।

आज के भव्य भंडारे का आयोजन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ. पंकज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इसमें विशेष रूप से पनीर की सब्जी, पुलाव एवं देसी घी का हलुवा तैयार कर हनुमान जी को भोग लगाया गया और फिर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ चिन्मय आश्रम के अध्यक्ष स्वामी कौशिक चैतन्य द्वारा किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज की। उनके साथ हरदोई के सवायजपुर विधायक मानवेंद्र सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप भी दर्शन लाभ हेतु पहुँचे।

हनुमान जी की भव्य आरती ट्रस्ट के मुख्य सेवादास डॉ. विवेक तांगड़ी द्वारा श्रद्धापूर्वक संपन्न की गई। आयोजन में डॉ. पंकज सिंह भदौरिया, सर्वेश सिंह और शैलेष सिंह की प्रमुख भूमिका रही।

इस अवसर पर मंदिर के कोषाध्यक्ष ऋद्धि किशोर गौड़, अलकेश सोती, राजेश आनंद, प्रहलाद अग्रवाल, आनंद मोहन, जगदीश, आशीष अग्रवाल, अखिलेश कुमार, शिवम् सिन्हा, अजय मेहरोत्रा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हनुमान जी के प्रति श्रद्धा और सेवा की यह अनुपम मिसाल भक्तों के लिए भावनात्मक और आध्यात्मिक अनुभव का माध्यम बनी।