अमर भारती : बिहार के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पटना जिले में तीन जबकि जहानाबाद और कटिहार जिले में दो-दो लोगों की मौत हो गई। नालंदा, गया, जमुई,
शेखपुरा और अरवल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।