देश इस साल 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इसको लेकर राजधानी दिल्ली समेत देशभर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार लालकिले से देश को संबोधित करेंगे। इस बीच मौसम विभाग ने 15 अगस्तो को लेकर अपडेट दिया है। अगर आप भी लालकिले पर जाकर प्रधानमंत्री का भाषण सुनना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले मौसम विभाग की यह चेतावनी जान लीजिए। मौसम विभाग ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाकों में मौसम कैसा रहने वाला है।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले करीब 1 हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। दिल्ली में सड़कों जलमग्न हैं। राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ गया है। बारिश से लोगों को दफ्तर और काम पर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। राजधानी में लगातार हो रही बारिश के बीच लोगों ने दिल्ली मेट्रो का सहारा लिया है। दिल्ली मेट्रो में पिछले कुछ दिनों में यात्रियों की संख्या में बढोतरी देखी गई है।