लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 90,537 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,28,48,018 सैम्पल की जांच की गयी है।
908 लोग होम आइसोलेट
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 151 नये मामले आये हैं। प्रदेश में जारी है कोविड वैक्सीनेशन का कार्यप्रदेश में 1,838 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 908 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
रिकवरी रेट 98.25 प्रतिशत
इसके अतिरिक्त मरीज निजी चिकित्सालयों एवं सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,94,855 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, प्रदेश में रिकवरी 98.25 प्रतिशत है।
सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण
प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,86,237 क्षेत्रों में 5,12,754 टीम दिवस के माध्यम से 3,15,15,912 घरों के 15,30,08,168 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश भर में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है, मेडिकल कालेज या जिला चिकित्सालय में सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है।