लखनऊ। अजीत सिंह हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम सामने आया है। हालांकि कुछ दिन पहले से हत्याकांड में पूर्व सांसद के शामिल होने की बात सामने आ रही थी । लेकिन घायल शूटर का इलाज करने वाले डॉक्टर एके सिंह ने पुलिस को दिए गए बयान में इस बात की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद धनंजय ने शूटर के इलाज के लिए फोन किया था।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को विभूतिखंड थाना पहुंचे। डॉ एके सिंह ने आने बयान में पुलिस को बताया कि पूर्व सांसद ने रात करीब 2 बजे उन्हें फोन किया था। कहा था कि विपुल किसी व्यक्ति को लेकर आ रहा है। उसके पेट में सरिया घुस गया है। उसका उपचार कराना है।
जिसके बाद डॉ. सिंह ने डॉ. संजय सिंह को तत्काल इलाज कराने का निर्देश दिया। करीब दो घंटे तक चली पूछताछ में आरोपित डाक्टर से पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी ली गई । पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ आइपीसी की धारा 176 के तहत जानकारी छिपाने के आरोप में कार्रवाई की है।
हत्याकांड मामलें में, आज 2 आरोपियों की लखनऊ कोर्ट में पेशी कि जाएंगे । हत्याकांड में इन दोनों पर हुई थी एफआईआर , दोनों ही पूर्व विधायक हत्याकांड में जेल में हैं बंद।