2 महीने का अफ़ग़ान बच्चा मां से बिछड़ गया अब तुर्की की सिपाही कर रही देखभाल

Turkish soldiers | A baby Girl; Kabul airport | 2 महीने की बच्ची मां से  बिछड़ी, तुर्की के सैनिकों ने नहलाकर दूध पिलाया; पिता के हवाले किया - Dainik  Bhaskar

नई दिल्ली। हज़ारों अफ़ग़ान लोग काबुल के हामिद करज़ई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वर्तमान और भविष्य के बीच झूल रहे हैं। वो अपना देश छोड़ कर, अपना घर त्याग कर बहुत लोग आशंकित भविष्य से डरे हुए हैं। अफ़ग़ानिस्तान के बॉर्डर पर तारों के उस पार बच्चों को फेंकते माता-पिता की दिल दहला देने वाली कई तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आ चुके हैं।

तुर्की के सिपाही कर रहे है अफ़ग़ान बच्चे की देखभाल

लेकिन, संघर्ष और आशंकाओं से घिरे इसी समय में तुर्की के सिपाहियों की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये जवान दुनिया को इंसानियत सिखा रहे हैं। तुर्की के सिपाही 2 महीने के अफ़ग़ान बच्चे की देखभाल करते नज़र आए। हामिद करज़ई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया और तुर्की के सिपाहियों ने उसकी देखभाल की ज़िम्मेदारी उठा ली। हवाई अड्डे पर मची भगदड़ में फ़रिश्ता रहमानी अपने बच्चे, हादिया रहमानी और पति अली मुसा रहमानी से बिछड़ गई।

तुर्की के सिपाही बन रहे हैं मसीहा

तुर्की के सिपाहियों ने अली मुसा की मदद की जो उत्तरी गेट पर अपना परिवार ढूंढ रहा था। तुर्की के सिपाहियों ने सिर्फ़ बच्चे को दूध पिलाया बल्कि उसकी साफ़-सफ़ाई भी की। इसके बाद सिपाहियों ने बच्चे के पिता को खोज निकाला और बच्चे को पिता से मिलवाया।

अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने के लिए लगा रहे है जान की बाज़ी

अफ़ग़ानिस्तान से भागने के लिए लोग हर तरह की कोशिश कर रहे हैं। इसमें कई लोगों ने जान तक गंवा दी। कुछ लोग अपना नहीं तो अपने बच्चे का भविष्य बचाने में लगे हैं और बच्चों को माता-पिता तारों के उस पार खड़े सिपाहियों की तरफ फेंकते भी दिखे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *