नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मैरिस पेन और रक्षा मंत्री पीटर डुटोन 10 से 12 सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे और दोनों देशों के बीच टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता में हिस्सा लेंगे । विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी । विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, 11 सितंबर को मंत्री स्तरीय वाता में आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी । वार्ता की तैयारी से जुड़े लोगों ने बताया कि दोनों पक्ष सम्पूर्ण रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों तथा हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सामरिक सहयोग को बढ़ावा देने से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा कर सकते हैं।
इस वार्ता में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। मंत्रालय के बयान के अनुसार, ” टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता, चार जून 2020 को दोनों देशों के नेताओं के बीच डिजिटल माध्यम से हुई बैठक में भारत आस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंधों को समग्र सामरिक गठजोड़ तक बढ़ाने की भावना के अनुरूप हो रही है। इसमें कहा गया है कि वार्ता के एजेंडे में आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा शामिल हैं।