नई दिल्ली। तमिल फिल्म ‘कंचना 3’ में अभिनय करने वाली रूसी एक्ट्रेस एलेक्जेंड्रा जावी की गोवा में संदिग्ध तरीके से मौत हो गयी। उनकी मौत की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। बता दें कि एलेक्जेंड्रा जावी मात्र 24 साल की थी। इतने कम उम्र में उनका ऐसे जाना लोगों को सोच में डाल दे रहा हैं। एलेक्जेंड्रा नॉर्थ गोवा के सियोलिम में किराए के फ्लैट में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती थी। उसी फ्लैट में उनकी लाश फंदे में लटकी हुई मिली।
शक के दायरे में है चेन्नई के फोटोग्राफर
मुंबई रशियन कॉन्सुलेट के गोवा प्रतिनिधि एडवोकेट विक्रम वर्मा ने एक चेन्नई के फोटोग्राफर पर आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि 2019 में एलेक्जेंड्रा ने चेन्नई के फोटोग्राफर के खिलाफ उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। सूत्रों के अनुसार फोटोग्राफर एलेक्जेंड्रा का पीछा किया करता था। उसके खिलाफ सबूत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया था।
मॉचुरी में है एलेक्जेंड्रा की बॉडी
बता दें कि एलेक्जेंड्रा की बॉडी को मॉचुरी में रखा गया है और वे पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे है। जिस दौरान एलेक्जेंड्रा की मौत हुई, उस समय उसका बॉयफ्रेंड घर पर नहीं था। पुलिस को कहीं न कहीं एलेक्जेंड्रा के बॉयफ्रेंड पर भी शक है। फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एलेक्जेंड्रा के बॉयफ्रेंड से पूछताछ अभी जारी है।